WHATSAPP SECURITY IN HINDI

BY-HITESH THAKUR

क्या WhatsApp है सुरक्षित-
एक साधारण ऐप से सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म बन चुका WhatsApp क्या वाकई में सुरक्षित है? यह एक बहस का मुद्दा हो सकता है। एक सिक्युरिटी फर्म प्रेटोरिएन (Praetorian) के अनुसार WhatsApp जैसी एनक्रिप्शन सर्विसेज बिलकुल सुरक्षित नहीं होती हैं। हैकर्स बड़ी ही आसानी से इस तरह के मैसेजिंग ऐप्स से किसी भी यूजर की जानकारी चुरा सकते हैं।
कैसे हैक हो सकता है WhatsApp-
* पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से
* फोन का IMEI नंबर पता करने से
* सिर्फ फोन नंबर की मदद से
कैसे बचें-
* यूजर्स पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल ना करें
* अननोन नंबर को ब्लॉक करें
* अपने वाई-फाई का इस्तेमाल करने पर भी राउटर का पासवर्ड बार-बार बदलते रहें।

Post a Comment

0 Comments