BY-HITESH THAKUR
वॉट्सऐप के मैसेज लॉक करना
यदि आप चाहते है की आपके वॉट्सऐप मैसेज आपकी मर्ज़ी के बिना कोई और न देखे तो आप वॉट्सऐप मैसेज को लॉक कर सकते है। वॉट्सऐप के मैसेज लॉक करने के लिए एक थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा। ‘WhatsApp Lock’ नाम के इस ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल प्ले पर ये ऐप फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस ऐप के अलावा, App Lock भी उपलब्ध है जो ना सिर्फ वॉट्सऐप बल्कि बाकी सभी ऐप्लिकेशन लॉक किए जा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर इस ऐप की मदद से गैलरी, फोटोज, वीडियोज, मैसेज सभी पर पासवर्ड सेट किया जा सकता है। इसके बाद इन्हें खोलने के लिए यूजर को पासवर्ड डालना होगा। ये ऐप्स गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध हैं।
इस ऐप का एक वर्जन ब्लैकबेरी यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। Lock for WhatsApp ऐप को ब्लैकबेरी स्टोर पर सर्च करें।
2.वॉट्सऐप में पुराने मैसेज का बैकअप बनाने के लिए==
2.वॉट्सऐप में पुराने मैसेज का बैकअप बनाने के लिए==
अगर आप फोन बदलना चाहते हैं या फिर उसे फॉर्मेट करवाना चाहते हैं और वॉट्सऐप के मैसेज डिलीट हो जाने का डर है तो उसके लिए वॉट्सऐप का बैकअप बना कर रखा जा सकता है।
मैसेज बैकअप करने के लिए करना होगा ये काम-
* Settings > Chat Settings > Chat Backup> Back Up Now
पर क्लिक करना होगा। ये शॉर्टकट ios यूजर्स के लिए है।
एंड्रॉइड यूजर्स के लिए-
Settings > Chat settings >Backup conversations
इस शॉर्टकट से वॉट्ऐप की मीडिया फाइल्स कॉपी नहीं होंगी। उसके लिए फाइल मैनेजर में जाके /sdcard/WhatsApp/Media पर जाकर मीडिया फाइल्स को अलग से कॉपी करना होगा।
3. ब्लूटिक्स हाइड करना-
एक बार ये फीचर इंट्रोड्यूस हो गया तो यूजर्स अपने ब्लू टिक मार्क्स हाइड कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर ‘रीड रिसिप्ट्स’ फीचर को डिसएबल करना होगा। इस फीचर को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को वॉट्सऐप का नया बीटा वर्जन डाउनलोड करना होगा। वॉट्सऐप का नया वीटा वर्जन 2.11.444 फिलहाल सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर आया है और गूगल प्ले स्टोर पर इसकी अपडेट अभी तक नहीं आई है। फिहलाल सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ये फीचर आने की बात कही गई है। विंडोज और iOS यूजर्स के लिए कब तक आता है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कैसे करेंगे ब्लू टिक्स डिसएबल-
* सबसे पहले अपडेट डाउनलोड करें
* अपने फोन पर Settings > Security > Check Unknown sources पर जाकर गूगल प्ले के अलावा थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल करने की परमीशन भी देनी होगी।
* अब डाउनलोड की गई apk फाइल अपने फोन में इंस्टॉल कर लें।
* अपने फोन पर Settings > Security > Check Unknown sources पर जाकर गूगल प्ले के अलावा थर्ड पार्टी ऐप्स को इंस्टॉल करने की परमीशन भी देनी होगी।
* अब डाउनलोड की गई apk फाइल अपने फोन में इंस्टॉल कर लें।
क्या करें फाइल इंस्टॉल करने के बाद-
* वॉट्सऐप की सेटिंग्स पर जाएं
* Settings > Account > Privacy पर जाकर रीड रिसिप्ट्स (Read receipts) फीचर को अनचेक कर दें।
* Settings > Account > Privacy पर जाकर रीड रिसिप्ट्स (Read receipts) फीचर को अनचेक कर दें।
0 Comments