अपने मैमोरी कार्ड को फ्री में 1 GB से 2 GB में ऐसे बदलें

By---हितेश ठाकुर

अपने मैमोरी कार्ड को फ्री में 1 GB से 2 GB में ऐसे बदलें----

आपके स्मार्टफोन की मैमोरी फुल हो जाती है तो आप क्या करते है? यकीनन, एसडी कार्ड का सहारा लेते हैं और मैमोरी बढ़ाते हैं, कुछ एप्स या सॉफ्टवेयर्स को अनइंस्टॉल करते हैं या फिर बैकग्राउंड एप्स को बंद करते हैं और भी न जाने क्या-क्या जतन करते हैं, लेकिन अगर आपके कार्ड की मैमोरी ही सीमित हो, तो आप उम्मीद करते हैं काश! मैमोरी कार्ड ही ज्यादा मैमोरी वाला होता। अब परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आएं हैं। आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिनकी हेल्प से आपका 1GB का मैमोरी कार्ड 2GB का बन जाएगा।

1.सबसे पहले मैमोरी कार्ड को अपने पीसी में लगाएं।

2.मैमोरी कार्ड के सारे डाटा का बैकअप कंप्यूटर में ले लें, क्योंकि आपको अपना मैमोरी कार्ड Format करना होगा।

3.अब मैमोरी कार्ड खाली होने के बाद, अपने कंप्यूटर में Skymedi सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें।

4.इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद, यह एप ऑटोमेटिकली लांच हो जाएगा और दो ऑप्शन Fix और Cancel के साथ एक विंडो दिखाएगा। अब ड्रॉप-डाउन मेन्यु से आपको मैमोरी कार्ड ब्राउज करना है।

5.एक बार जब आप कार्ड की लोकेशन सेलेक्ट कर लें, तो Fix पर क्लिक करें, यह आपसे कंफर्मेशन के लिए पूछेगा, अब आपके Yes पर क्लिक करके कंफर्म करना है। मैमोरी कार्ड सेलेक्ट करने के बाद, एप्लीकेशन आपको लगभग 955MB का साइज दिखाएगा, ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आपने1GB मैमोरी कार्ड को इंसर्ट किया है।
6.इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद, एप्लीकेशन आपसे मैमोरी कार्ड को अनप्लग करने के लिए पूछेगा। अब इसे बाहर निकाल लें और दोबारा इंसर्ट करें। अब आप देखेंगे कि मैमोरी कार्ड की स्टोरेज कैपेसिटी 2GB बढ़ गई है।

7.यदि आप मैमोरी कार्ड की स्टोरेज चेक करना चाहते हैं, तो आप My computer > Memory card > Select Properties पर जाकर क्लिक करें। आप देखेंगे की मैमोरी कार्ड का साइज2GB हो गया है।


Post a Comment

0 Comments