BY- HITESH THAKUR
करें कनेक्ट :
जब आपने अपने फोन में एंड्रॉइड डिवाइस मैजेर इन्स्टॉल कर चुके हों। इसके बाद फोन को सबसे पहले सिस्टम से कनेक्ट करना होगा। सिस्टम से कनेक्ट करने के बाद एंड्रॉइड डाटा रिकवरी को ऑन करना होगा। ऊपर जैसा फोटो है। कुछ-कुछ वैसी ही विंडो स्क्रीन पर खुलेगी।
यूएसबी डीबगिंग (Debuging) :
ऐसे रिकवर करे एंड्राइड फ़ोन से परमानेंट डिलीट हो चुकी सभी फाइल्स
एंड्राइड फ़ोन से हमेशा के लिए डिलीट हो चुकी फाइल्स को रिकवर करने के लिए हमे एक ख़ास रिकवरी सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ेगी। ये सॉफ्टवेयर www.android-recovery.net/android-data-recovery.html पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, ये फ्री सॉफ्टवेयर नहीं है।
यूएसबी डीबगिंग (Debuging) :
इसके बाद यूएसबी डीबगिंग ऑप्शन को ऑन करना होगा। अगर आपको ये नहीं पता है कि डिबगिंग क्या होता है और ऑन कैसे किया जाता है तो नीचे दी गई स्टेप्स के फॉलो करें-
* एंड्रॉइड 2.3 या इससे पहले के वर्जन वाले यूजर्स-
सेटिंग्स में जाकर- “Applications” < Click “Development” < Check “USB debugging”
* एंड्रॉइड 3.0 से एंड्रॉइड 4.1 तक के यूजर्स-
सेटिंग्स में जाकर- “Developer options” < Check “USB debugging” पर क्लिक करें
* एंड्रॉइड 4.2 या उससे ऊपर के यूजर्स-
सेटिंग्स में जाकर- “About Phone” < Tap “Build number” पर क्लिक करें।
इसे इतनी बार क्लिक करना होगा जब तक “You are under developer mode” मैसेज स्क्रीन पर ना दिखे।
क्या करना है स्कैन
उस ऑप्शन की जहां यूजर्स सिलेक्ट करेंगे की उन्हें क्या स्कैन करना है। स्क्रीन पर तरह-तरह की फाइल्स के ऑप्शन दिखने लगेंगे। जैसा की ऊपर दी गई फोटो में दिखाया गया है। जो भी फाइल आपको सिलेक्ट करनी हो उसपर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर “Scan for deleted files” चुनना होगा।
0 Comments