अपने स्मार्टफोन को नींबू से करें चार्ज! Android tricks and smartphone trick

By--हितेश ठाकुर

 अपने स्मार्टफोन को नींबू से करें चार्ज! Android tricks and smartphone trick------

दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन को नींबू से चार्ज कर सकते है यानि अपने फोन को चार्ज करने के लिए अब आपको बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी, बस एक नींबू आपका फोन आराम से चार्ज कर देगा।

इस रोचक वीडियो के तहत बताया गया है कि आप नींबू के इस्तेमाल से किस तरह अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते है।


बकौल वीडियो...
1.पहले नींबू को दो हिस्सों में काट दें।

2.फिर अपने चार्जर के दोनों हिस्सों को नीबू में डाल दें।

3:फिर चार्जर के तार को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर दें।

4.बस अब आप पायेंगे कि आपका स्मार्टफोन नींबू से चार्ज हो रहा है यानि अब बिजली चले जाने या चार्जर खराब होने की टेंशन नहीं क्योंकि नींबू तो है न आपके पास! बस कर लीजिए इससे अपना फोन चार्ज


Post a Comment

0 Comments