क्रैशड हार्ड डिस्क से डेटा रिकवरी की 5 उपयोगी टिप्स

BY---HITESH THAKUR  

क्रैशड हार्ड डिस्क से डेटा रिकवरी की 5 उपयोगी टिप्स-----


1. हार्ड डिस्क का उपयोग करना बंद कर दें

जब भी आप HDD Error का कोई मैसेज देखे तो सबसे पहले आप हार्ड डिस्क का उपयोग करना बंद कर दें। यदि आप हार्ड डिस्क में सेव फ़ाइलों को खोलने के लिए लगातार कोशिश करते हैं तो नए डेटा के पुराने डेटा पर ओवरराइट होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा करने से डेटा रिकवरी की संभावना कम हो जाती है।
ऐसी स्थिति में न तो किसी प्रोग्राम को इनस्टॉल करें और न ही अपने सिस्टम को रिबूट करें। आप अपने कंप्यूटर सिस्टम को स्विच ऑन न करें। यदि आप लैपटॉप का इस्तेमाल करते है तो, यह बेहतर होगा की आप लैपटॉप की बैटरी को निकाल कर अलग रख दें। आप डेटा को पुनः प्राप्त करने के लिए किसी भी Corrupted स्टोरेज मीडिया डिवाइस का उपयोग न करें।

Post a Comment

0 Comments