By---HITESH THAKUR
मेमोरी कार्ड न हो फॉर्मेट या गायब हो जाए स्पेस, तो ये है इलाज इस परेशानी का------
कभी-कभी आपका मोबाइल या PC आपके माइक्रो SD कार्ड में खाली जगह (फ्री मेमोरी) होने के बाद भी पूरी मेमोरी शो नहीं करता। इस दौरान कार्ड की फुल स्टोरेज केपिसिटी भी काफी कम दिखाई देती है। लेकिन आप इस गायब हुई मेमोरी को फिर से पा सकते हैं। कैसे तो चलिए बता देते हैं।
इसके लिए विंडोज में दिए गए इनबिल्ट फॉर्मेट टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर SD कार्ड फॉर्मेटर या इसी तरह के किसी सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते हैं।
SD कार्ड फॉर्मेटर की मदद से:
1. अपने एसडी कार्ड को पीसी/लैपटॉप से कनेक्ट से करें।
2. इसके बाद अपने पीसी/लैपटॉप में SD कार्ड फॉर्मेटर को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
3. इसके बाद सॉफ्टवेयर को ओपन कर मेमोरी कार्ड को सेलेक्ट करें।
4. अब फॉर्मेट पर क्लिक कर फॉर्मेट टाइप में क्विक को सेलेक्ट करें।
5. ध्यान रहे कि फॉर्मेट साइज एडजस्टमेंट को ऑन मोड पर रखना है।
6. इसके बाद फॉर्मेट डिवाइस को ओके कीजिए और प्रोसेस को फिनिश कीजिए।
अब आप देख पाएंगे की आपके एसडी कार्ड से गायब हुआ स्पेस वापस आपको दिखाई देने लगेगा।
thanx to read this post-----
visit-- My all post to read
www.masthitesh.in
मेमोरी कार्ड न हो फॉर्मेट या गायब हो जाए स्पेस, तो ये है इलाज इस परेशानी का------
कभी-कभी आपका मोबाइल या PC आपके माइक्रो SD कार्ड में खाली जगह (फ्री मेमोरी) होने के बाद भी पूरी मेमोरी शो नहीं करता। इस दौरान कार्ड की फुल स्टोरेज केपिसिटी भी काफी कम दिखाई देती है। लेकिन आप इस गायब हुई मेमोरी को फिर से पा सकते हैं। कैसे तो चलिए बता देते हैं।
इसके लिए विंडोज में दिए गए इनबिल्ट फॉर्मेट टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर SD कार्ड फॉर्मेटर या इसी तरह के किसी सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते हैं।
SD कार्ड फॉर्मेटर की मदद से:
1. अपने एसडी कार्ड को पीसी/लैपटॉप से कनेक्ट से करें।
2. इसके बाद अपने पीसी/लैपटॉप में SD कार्ड फॉर्मेटर को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
3. इसके बाद सॉफ्टवेयर को ओपन कर मेमोरी कार्ड को सेलेक्ट करें।
4. अब फॉर्मेट पर क्लिक कर फॉर्मेट टाइप में क्विक को सेलेक्ट करें।
5. ध्यान रहे कि फॉर्मेट साइज एडजस्टमेंट को ऑन मोड पर रखना है।
6. इसके बाद फॉर्मेट डिवाइस को ओके कीजिए और प्रोसेस को फिनिश कीजिए।
अब आप देख पाएंगे की आपके एसडी कार्ड से गायब हुआ स्पेस वापस आपको दिखाई देने लगेगा।
thanx to read this post-----
visit-- My all post to read
www.masthitesh.in
0 Comments