BY--हितेश ठाकुर
फोन मैमोरी एप्स से हो गई फुल! ऐसे करें External memory में Move -----
अपने स्मार्टफोन में आप किस समस्या का सबसे ज्यादा सामना करते हैं? यकीनन आपका जवाब भी ‘स्पेस’ ही होगा। वैसे तो एक्सटर्नल मैमोरी को बढ़ाकर आप कुछ हद तक इस परेशानी को सॉल्व कर सकते हैं, लेकिन फोन की मैमोरी में कुछ ऐसे एप्स उपलब्ध होते हैं, जिन्हें एसडी कार्ड में मूव करना जरूरी हो जाता है ताकि फोन के स्टोरेज में स्पेस बनाया जा सकें। चलिए,आज आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी एंड्रायड डिवाइस के एप्स को एसडी कार्ड या एक्सटर्नल मैमोरी में मूव कर सकते हैं।
ध्यान दें: यह प्रक्रिया केवल तभी काम करेगी अगर आपके एंड्रायड में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है। यह Nexus फोन और उन सभी फोन्स पर भी लागू नहीं होगी, जो एक्सटर्नल स्टोरेज को सपोर्ट नहीं करते
फोन से एसडी कार्ड में एप्स को ऐसे ट्रांसफर करें:
ट्रांसफर या मूव प्रोसेस को शुरू करने से पहले आपको इस काम के लिए एक एप की जरूरत पड़ेगी।
1.सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और सर्च बार मेंAppMgr III को सर्च करें।
2. अब AppMgr III एप पर टैप करें और “INSTALL” बटन पर हिट करें और बस एप आपकी डिवाइस में इंस्टॉल हो जाएगा। इस एप का साइज मात्र 2MB है इसलिए डाउनलोड में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
चूंकि आपके पास एंड्रायड डिवाइस में यह एप उपलब्ध हो गया है इसलिए moving की असली प्रक्रिया अब शुरू करते हैं:
1.AppMgr III एप को ओपन करें।
2.इस एप की पहली स्क्रीन आपकी डिवाइस में उपलब्ध उन सभी एप्स को दिखाएंगी जिन्हें एक्सटर्नल स्टोरेज में मूव किया जा सकता है। जो भी एप एक्सटर्नल स्टोरेज में मूव नहीं हो सकता होगा या जरूर इंटरनल स्टोरेज में होगा वह इस लिस्ट में शामिल नहीं होगा।
3.अब चूंकि आपके सामने उन सभी एप्स की डिटेल हैं जिन्हें मूव किया जा सकता है, इन्हें मूव करने के लिए “Move to SD card” बटन पर टैप करें।
4.जैसे ही आप बटन पर टैप करते हैं, यह एप को मूव करने की प्रक्रिया शुरू कर देता है। जब एक बार एप मूव हो जाता है, तो जिस बटन पर आपने टैप किया था, वह “Move to device storage” के अंदर टर्न हो जाएगा।
5. बस अब आपके एप्स सफलतापूर्वक एक्सटर्नल स्टोरेज में मूव हो गए हैं और अब आपकी फोन मैमोरी में थोड़ा स्पेस फ्री उपलब्ध हो गया है।
फोन मैमोरी एप्स से हो गई फुल! ऐसे करें External memory में Move -----
अपने स्मार्टफोन में आप किस समस्या का सबसे ज्यादा सामना करते हैं? यकीनन आपका जवाब भी ‘स्पेस’ ही होगा। वैसे तो एक्सटर्नल मैमोरी को बढ़ाकर आप कुछ हद तक इस परेशानी को सॉल्व कर सकते हैं, लेकिन फोन की मैमोरी में कुछ ऐसे एप्स उपलब्ध होते हैं, जिन्हें एसडी कार्ड में मूव करना जरूरी हो जाता है ताकि फोन के स्टोरेज में स्पेस बनाया जा सकें। चलिए,आज आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी एंड्रायड डिवाइस के एप्स को एसडी कार्ड या एक्सटर्नल मैमोरी में मूव कर सकते हैं।
ध्यान दें: यह प्रक्रिया केवल तभी काम करेगी अगर आपके एंड्रायड में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है। यह Nexus फोन और उन सभी फोन्स पर भी लागू नहीं होगी, जो एक्सटर्नल स्टोरेज को सपोर्ट नहीं करते
फोन से एसडी कार्ड में एप्स को ऐसे ट्रांसफर करें:
ट्रांसफर या मूव प्रोसेस को शुरू करने से पहले आपको इस काम के लिए एक एप की जरूरत पड़ेगी।
1.सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और सर्च बार मेंAppMgr III को सर्च करें।
2. अब AppMgr III एप पर टैप करें और “INSTALL” बटन पर हिट करें और बस एप आपकी डिवाइस में इंस्टॉल हो जाएगा। इस एप का साइज मात्र 2MB है इसलिए डाउनलोड में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
चूंकि आपके पास एंड्रायड डिवाइस में यह एप उपलब्ध हो गया है इसलिए moving की असली प्रक्रिया अब शुरू करते हैं:
1.AppMgr III एप को ओपन करें।
2.इस एप की पहली स्क्रीन आपकी डिवाइस में उपलब्ध उन सभी एप्स को दिखाएंगी जिन्हें एक्सटर्नल स्टोरेज में मूव किया जा सकता है। जो भी एप एक्सटर्नल स्टोरेज में मूव नहीं हो सकता होगा या जरूर इंटरनल स्टोरेज में होगा वह इस लिस्ट में शामिल नहीं होगा।
3.अब चूंकि आपके सामने उन सभी एप्स की डिटेल हैं जिन्हें मूव किया जा सकता है, इन्हें मूव करने के लिए “Move to SD card” बटन पर टैप करें।
4.जैसे ही आप बटन पर टैप करते हैं, यह एप को मूव करने की प्रक्रिया शुरू कर देता है। जब एक बार एप मूव हो जाता है, तो जिस बटन पर आपने टैप किया था, वह “Move to device storage” के अंदर टर्न हो जाएगा।
5. बस अब आपके एप्स सफलतापूर्वक एक्सटर्नल स्टोरेज में मूव हो गए हैं और अब आपकी फोन मैमोरी में थोड़ा स्पेस फ्री उपलब्ध हो गया है।
0 Comments