BY HITESH THAKUR
बाल लम्बे करने का तरीका Homemade Long Hair Growth Tips in Hindi Language-----------
हेयर एक्सटेंशन के लिए किलपिंग मेथड सबसे आसान तरीका है | इसमें बालों के साथ कई कलर्स वाले बाल लगा दिए जाते हैं | इसमें खासतौर पर रेड और कॉपर शेड पसंद किया जा रहा है | इन्हें अपनी पसंद के मुताबिक कभी भी एडजस्ट किया जा सकता है | इसके साथ ही दूसरा ऑपशंस है वीविंग मेथड | हेयर एक्सटेंशन का यह एक ग्लोबल तरीका है, जिसमें डिफरेंट कलर्स वाली बालों की लंबी लेयर्स को गुंथा जाता है |
- बाल लंबे भले हों, लेकिन बेजान और दोमुहें हों तो उनकी सुंदरता का कोई फायदा नहीं होगा । बालों की हर 2-3 महीनों में ट्रिमिंग जरूरी है ताकि वे दोमुंहे न होने पाएं।
- ड्रायर का कम से कम उपयोग करें। कभी अलग – दिखने के लिए आप फ्रेंच नट या चोटी बना सकती हैं ।
- हेयर कलर ट्रेड इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां रहते हैं, आपका प्रोफेशन क्या है ?
0 Comments