बाल लम्बे करने का तरीका Homemade Long Hair Growth Tips in Hindi Language


tips for long hair

BY HITESH THAKUR

बाल लम्बे करने का तरीका Homemade Long Hair Growth Tips in Hindi Language-----------

  








हेयर एक्सटेंशन के लिए किलपिंग मेथड सबसे आसान तरीका है | इसमें बालों के साथ कई कलर्स वाले बाल लगा दिए जाते हैं | इसमें खासतौर पर रेड और कॉपर शेड पसंद किया जा रहा है | इन्हें अपनी पसंद के मुताबिक कभी भी एडजस्ट किया जा सकता है | इसके साथ ही दूसरा ऑपशंस है वीविंग मेथड | हेयर एक्सटेंशन का यह एक ग्लोबल तरीका है, जिसमें डिफरेंट कलर्स वाली बालों की लंबी लेयर्स को गुंथा जाता है |

हेयर एक्सटेंशन के लिए दो तरह के बालों की जरुरत होती है | इनमें से एक सिंथेटिक है और दूसरे नेचुरल | इनमें से सिंथेटिक बाल कीमत में भी सस्ते होते हैं और इन्हें संभालना भी आसान होता है | कर्ली, वेवी, स्ट्रेट वगैरह में हेयर एक्सटेंशन की तमाम वैराइटी उपलब्ध है | ये हाइलाइट एक्सटेंशन में भी उपलब्ध हैं | हेयर एक्सटेंशन करवाने के दौरान और बाद में कुछ बातों का ध्यान रखें –
  1. बाल लंबे भले हों, लेकिन बेजान और दोमुहें हों तो उनकी सुंदरता का कोई फायदा नहीं होगा । बालों की हर 2-3 महीनों में ट्रिमिंग जरूरी है ताकि वे दोमुंहे न होने पाएं।
  2. ड्रायर का कम से कम उपयोग करें। कभी अलग – दिखने के लिए आप फ्रेंच नट या चोटी बना सकती हैं ।
  3. हेयर कलर ट्रेड इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां रहते हैं, आपका प्रोफेशन क्या है ?
 

Post a Comment

0 Comments