WINDOW TRICKS IN HINDI

BY -HITESH THAKUR

Remove shortcut virus form pendrive or computer learn tricks in hindi--------



दोस्तों आपने देखा होगा कई बार हमारी Pendrive में Virus की वजह से हमारी सभी File और Folder Shortcut बन जाते है ऐसे में आप क्या कर सकते हो आपके सामने एक ही उपाय बचता है Pendrive को फॉर्मेट करना का पर आज की इस Tips में हम आपको एक और तरीका बता रहे है जिससे इस समस्या से निपटा जा सकता है !

बहुत आसान है आपको पसंद आएगा इसमें आपको किसी Software की भी जरुरत नहीं है !
चलिए सुरु करते है !
सबसे पहले अपनी Pendrive को Computer से जोड़े !
उसके बाद अपने KeyBoard में से Win+R keys को दबाये और आपके सामने Run box खुलेगा !



इस Box में CMD Type करे और Ok Button को दबाये अब आपके सामने Command Box खुलेगा.


इसमें निम्न Command को Type करे ( attrib –h –r –s /s /d h:\*.* )

( याद रहे Command में h को अपनी Pendrive Location बदले जैसे :- My Computer में C, D, E, होती है ! वरना यह काम नहीं करेगा ) और Enter Button को दबाये !
यह कुछ समय लेगा जैसे ही यह पूरा हो जाए इसको बंद कर दे और अपनी pendrive को खोले !
यहां Shortcut अलग और आपकी Files और Folder अलग-अलग हो जायेंगे अब आप shortcut को delete कर दे !


Post a Comment

0 Comments