BY--हितेश ठाकुर
अब बदली हुई आवाज और नंबर से ऐसे करें कॉल---
क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी एप है जिससे आप कॉल करते समय अपना नंबर और आवाज बदल सकते हैं। क्या हुआ? हैरान हो गए। अरे हैरान होने की जरुरत नहीं है, ये सच्चाई है। दरअसल, इस एप का नाम Fake caller ID है। इस एप के जरिए अगर आप किसी को भी कॉल करते हैं, तो वो कभी जान ही नहीं पाएगा की आखिर उसे कॉल कर कौन रहा है। तो चलिए आपको इसका तरीका भी बता देते हैं।
कैसे करें Fake caller ID का यूज:
1- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Fake caller ID नाम का एप डाउनलोड करना है और फिर इंस्टॉल करना है।
2- इसके बाद जब आप इस एप को खोलेंगे, तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज आएगा, इसमें आपको जिसे कॉल करना है पहले उसका नंबर डालिए। फिर एक Fake caller ID डालिए (इस आईडी में आप नाम और नंबर दोनों में से कुछ भी डाल सकते हैं
3- इसके साथ ही आपके पास वॉइस चेंजर का भी ऑपशन होगा, तो आप उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
4- यहां आपके पास कॉल रिकॉर्ड करने का भी ऑप्शन होगा। अगर आप चाहें तो कॉल रिकॉर्ड भी कर सकते है
5,अब आप Place call पर टैप कर दें।
अब बदली हुई आवाज और नंबर से ऐसे करें कॉल---
क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी एप है जिससे आप कॉल करते समय अपना नंबर और आवाज बदल सकते हैं। क्या हुआ? हैरान हो गए। अरे हैरान होने की जरुरत नहीं है, ये सच्चाई है। दरअसल, इस एप का नाम Fake caller ID है। इस एप के जरिए अगर आप किसी को भी कॉल करते हैं, तो वो कभी जान ही नहीं पाएगा की आखिर उसे कॉल कर कौन रहा है। तो चलिए आपको इसका तरीका भी बता देते हैं।
कैसे करें Fake caller ID का यूज:
1- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Fake caller ID नाम का एप डाउनलोड करना है और फिर इंस्टॉल करना है।
2- इसके बाद जब आप इस एप को खोलेंगे, तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज आएगा, इसमें आपको जिसे कॉल करना है पहले उसका नंबर डालिए। फिर एक Fake caller ID डालिए (इस आईडी में आप नाम और नंबर दोनों में से कुछ भी डाल सकते हैं
3- इसके साथ ही आपके पास वॉइस चेंजर का भी ऑपशन होगा, तो आप उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
4- यहां आपके पास कॉल रिकॉर्ड करने का भी ऑप्शन होगा। अगर आप चाहें तो कॉल रिकॉर्ड भी कर सकते है
5,अब आप Place call पर टैप कर दें।
0 Comments